India Alliance: ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक को लेकर विचार-विमर्श जारी- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav - ANI

पटना, 3 जनवरी : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक को लेकर घटक दलों के नेताओं के बीच विचार-विमर्श जारी है. आगामी बैठक में कुछ प्रमुख निर्णय लिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है. मीडिया के एक धड़े में ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किये जाने की संभावना जताई गई है. पटना में संवाददाताओं ने इस संभावना के बारे में पूछा तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता तेजस्वी ने कहा, ‘‘तारीख और तौर-तरीकों के संबंध में चर्चा हुई है. इस मामले में कोई प्रगति होने पर सभी को अवगत करा दिया जाएगा.’’

अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगली बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा उनमें ‘जनता दल-यूनाइटेड’ (जदयू) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गठबंधन में भूमिका तय करना है. नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा है. पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन नीतीश को 'संयोजक' बनाने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘अध्यक्ष’ बनाने पर सहमत हो सकता है. नीतीश ने बिना समय बर्बाद किए गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था को ‘जल्द से जल्द’ अंतिम रूप देने की आवश्यकता पर बल दिया है. यह भी पढ़ें : ट्रायल के दौरान आरोपी को गैजेट्स और अकाउंट पासवर्ड बताने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता: दिल्ली HC

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान में कहा,‘‘राजद पुराने सहयोगी दल कांग्रेस की मदद से नीतीश कुमार को संयोजक बनाकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर करने और तेजस्वी के लिए रास्ता साफ करने की साजिश रच रही है.’’