गांधीनगर: अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने किराना के सामानों और खाद्य पदार्थों की घरों पर आपूर्ति के बाद नकद भुगतान करने के विकल्प पर 15 मई से यह कहते हुए रोक लगाने का सोमवार को निर्णय किया कि कोरोना वायरस नोटों से भी फैलता है. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि निगम के निर्णय के अनुसार अब ऐसी सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान करना होगा. निगम ने घर पर सामानों की आपूर्ति करने वाले कर्मियों के लिए अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य बना दिया है.
होम डिलीवरी को लेकर गुजरात सरकार का ट्वीट
Every delivery staff in Ahmedabad will compulsorily have to download Arogya Setu App on their mobiles: Gujarat Additional Chief Secy Rajiv Kumar Gupta #COVID19 https://t.co/4SA7oOGDgR
— ANI (@ANI) May 11, 2020
अहमदाबाद में कोविड-19 के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए 15 मई तक शहर में किराना सामानों एवं सब्जियों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी गयी है. बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तुलना मे गुजरात भी इसकी चपेट में है और अहमदबाद में कुछ ज्यादा की कोरोना के मामले देखें जा रहे हैं. ऐसे में आगे हालात ना बिगड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने यह फैसला लिया है.