CM धामी ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए PMO से की बात
सीएम पुष्कर सिंह धामी (photo Credit: Facebook)

देहरादून, 24 फरवरी: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच इस पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विदेश मंत्रालय से बातचीत की है. पीएमओ के एक अधिकारी के हवाले से धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तराखंड सहित देश के सभी नागरिकों की यूक्रेन से सुरक्षित वापसी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. CM मनोहर लाल ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से की अपील, कहा- शांत रहें और घबराएं नहीं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी मामले को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा, “यूक्रेन में फंसे प्रत्येकक उत्तराखंडी को सही सलामत वापस लाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.”

यूक्रेन के कीव, लीव और खारकिव आदि शहरों में पढ़ रहे उत्तराखंड के छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के प्रयास करने का आग्रह किया था.

गोदियाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आवश्यक होने पर सरकार के अपने संसाधनों से विशेष विमान की व्यवस्था करने को कहा था, ताकि यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों को वहां से यहां लाया जा सके. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया, “मुझे नहीं लगता कि वे कुछ करेंगे. वे असंवेदनशील लोग हैं, जो जनहित के मामलों की परवाह नहीं करते.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)