देश की खबरें | डीजीपी ने घाटी में सुरक्षा प्रबंधों का फिर से जायजा लेने का निर्देश दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पुलिसकर्मियों पर आतंकवादी हमलों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को अधिकारियों को घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का फिर से जायजा लेने का निर्देश दिया।
श्रीनगर, 23 जून जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पुलिसकर्मियों पर आतंकवादी हमलों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को अधिकारियों को घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का फिर से जायजा लेने का निर्देश दिया।
सिंह ने कश्मीर क्षेत्र में पुलिस के कामकाज की समीक्षा के लिए मुख्यालय में अपराध और सुरक्षा मुद्दे पर घाटी के पुलिस जिलों सहित सभी रेंज के डीआईजी और जिला एसएसपी की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक शुरू होने से पहले डीजीपी ने कश्मीर क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ शहर के नौगाम इलाके में मंगलवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को श्रद्धांजलि दी। डीजीपी ने कहा कि 2000 बैच के अधिकारी ने अपनी तैनाती वाले स्थानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बैठक के दौरान, डीजीपी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से विचार करने का निर्देश दिया क्योंकि आतंकवादी आसान लक्ष्य की तलाश जारी रखेंगे। सिंह ने कहा कि सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का अक्षरश: पालन करते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि देश का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस के काम की सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मामलों की निगरानी करके जांच करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी लंबित मादक पदार्थों के मामलों को निपटाने में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि जांच की गुणवत्ता और इन मामलों को निपटाने में व्यापक सुधार की आवश्यकता है।
डीजीपी ने डार के परिवार से भी मुलाकात की। उनके साथ आईजीपी कश्मीर विजय कुमार, मध्य कश्मीर रेंज के डीआईजी अमित कुमार और श्रीनगर के एसएसपी संदीप चौधरी भी थे। सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने उनके परिवार को विभाग की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)