नयी दिल्ली, 30 अप्रैल विमानन नियामक डीजीसीए ने पायलटों के प्रशिक्षण में चूक के लिए विस्तारा के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
एक सूत्र ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन में उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) विक्रम मोहन दयाल को उनके पद से हटा दिया गया है।
इस संबंध में विस्तारा की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुछ पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों की जांच की थी।
इस प्रशिक्षण के बाद छोटे विमान उड़ाने वाले पायलट चौड़ी बॉडी वाले बड़े विमान का संचालन कर सकते थे।
सूत्र ने कहा कि 10 से अधिक पायलटों के प्रशिक्षण में खामियां पाई गईं और जांच के बाद, नियामक ने एयरलाइन के प्रशिक्षण प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)