देश की खबरें | महाराष्ट्र का घटनाक्रम विपक्ष के लिए एक मौका, विपक्षी एकजुटता और मजबूत होगी: कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दोफाड़ होने से जुड़े घटनाक्रम को लेकर मंगलवार को कहा कि इससे देश में विपक्ष की एकजुटता और प्रदेश में महा विकास आघाडी (एमवीए) को और मजबूती मिलेगी।
नयी दिल्ली, चार जुलाई कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दोफाड़ होने से जुड़े घटनाक्रम को लेकर मंगलवार को कहा कि इससे देश में विपक्ष की एकजुटता और प्रदेश में महा विकास आघाडी (एमवीए) को और मजबूती मिलेगी।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा किया कि एक बार फिर "भाजपा की वाशिंग मशीन "चलने लगी है और महाराष्ट्र में 'प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) प्रायोजित' सरकार है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "इससे एमवीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि यह एक मौका है कि वह आगे और मजबूत बने। कौन नहीं जानता कि भाजपा की वाशिंग मशीन महाराष्ट्र में फिर से चलने लगी है।"
वेणुगोपाल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पहले जिस सिंचाई घोटाले का उल्लेख किया था वह घोटाला किसने किया था।
उन्होंने कहा, " ईडी का इस्तेमाल करके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तोड़ा जा रहा है। बुनियादी तौर पर महाराष्ट्र में ईडी प्रायोजित सरकार है। इस सरकार के पास जनता का कोई नैतिक समर्थन नहीं है। हमारा मानना है कि महाराष्ट्र के लोग एमवीए का पूरा समर्थन करेंगे।"
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "यह घटनाक्रम हम सभी लोगों के लिए एक मौका है... यह विपक्षी एकजुटता को और मजबूत करेगा।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)