अंबाला, 23 अगस्त हरियाणा के उन लगभग 100 किसानों रिहा कर दिया गया है जिन्हें बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन के लिए चंडीगढ़ की ओर जाते समय एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा-पंजाब सीमा पर हिरासत में लिए गए सभी किसानों को मंगलवार देर रात रिहा कर दिया गया।
इस बीच, अंबाला और पड़ोसी पंजाब के कुछ किसान अब अपनी मांगों को लेकर अंबाला शहर की अनाज मंडी में धरना जारी रखेंगे।
यह निर्णय बुधवार को यहां हुई किसान संगठनों की बैठक में लिया गया। इससे पहले किसानों ने अंबाला-हिसार राजमार्ग पर गांव बलाना में सर्विस लेन पर बैठने का ऐलान किया था।
बुधवार को यहां किसानों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के साथ होने वाली बैठक तक सभी किसान शहर की अनाज मंडी में धरना देंगे।
किसान उत्तरी क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए केंद्र से 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग कर रहे हैं। वे फसल के नुकसान के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, क्षतिग्रस्त घर के लिए पांच लाख रुपये और बाढ़ में मरने वाले व्यक्ति के परिवार के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)