खेल की खबरें | पुजारा की अर्धशतकीय पारी के बावजूद सौराष्ट्र ने मुंबई को हराया

बेंगलुरू, एक दिसंबर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में विपरीत परिणामों के साथ क्रमशः सौराष्ट्र और मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।

  पुजारा की 114 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी के बावजूद सौराष्ट्र की टीम 144 रन पर आउट हो गयी। पुजारा ने लिस्ट ए करियर का 35वां अर्धशतक जड़ा। मुंबई के कप्तान रहाणे बल्ले से सिर्फ 12 रन का योगदान दे सके लेकिन उनकी टीम ने 34.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की।

रहाणे और पुजारा दोनों दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को घोषित भारत की टेस्ट टीम में जगह पाने में असफल रहे थे।

मुंबई की जीत में शारदुल ठाकुर के हरफनमौला खेल ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने आठ ओवर में 37 रन देकर दो विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से भी 44 गेंद में नाबाद 39 रन का योगदान दिया।

मुंबई की टीम 76 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन शारदुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसाद पवार (63 गेंद में नाबाद 43 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रनों की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।  

      दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह पाने वाले देवदत्त पडिक्कल की शतकीय पारी से कर्नाटक ने अहमदाबाद में ग्रुप सी के मैच में चंडीगढ़ को 22 रन से हराया।

पडिक्कल की 103 गेंद में 114 और निकिन जोशी की 114 गेंद में 96 रन की पारी से कर्नाटक ने छह विकेट पर 299 रन बनाये। कप्तान मनीष पांडे ने भी 48 गेंद में 53 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम अर्सलान खान (103 गेंद में 102 रन) और अंकित कौशिक (51) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद सात विकेट पर 277 रन ही बना सकी।

पंजाब ने तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (50 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई में ग्रुप ई मैच में तमिलनाडु को 76 रन से हराया।

मनदीप सिंह (68) और प्रभसिमरन सिंह (58) के अर्धशतकों के बाद भी पंजाब की टीम 45.2 ओवर में 251 रन पर आउट हो गयी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी दिनेश कार्तिक ने 93 गेंद में 82 रन बनाये लेकिन तमिलनाडु की पारी 35वें ओवर में 175 रन पर सिमट गयी।

ग्रुप सी के मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 53 रन से हराया। राहुल तेवतिया (नाबाद 99) और एसपी कुमार (नाबाद 55) के बीच छठे विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी से छह विकेट पर 293 रन बनाने के बाद दिल्ली को 49.1 ओवर में 240 रन पर आउट कर दिया। दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह ने 80 और जोंटी सिद्धू ने 55 रन का योगदान दिया।

वेंकटेश अय्यर (नाबाद 71), रजत पाटीदार (77) और यश दुबे (72) की उम्दा पारियों से मध्यप्रदेश ने ग्रुप ई मैच में बड़ौदा को चार विकेट से हराया।

बड़ौदा ने नौ विकेट पर 263 रन बनाये । मध्यप्रदेश ने सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)