गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 23 अगस्त भारत ए महिला टीम के गेंदबाजों ने शानदार जज्बा दिखाया लेकिन आस्ट्रेलिया ए ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 164 रन बनाकर शुक्रवार को यहां अनधिकृत एकमात्र महिला टेस्ट के दूसरे दिन अपनी कुल बढ़त 192 रन की कर ली।
भारत ए की कप्तान मीनू मणि ने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किये।
आस्ट्रेलिया ए के लिए केट पीटरसन ने 12 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे मेजबान टीम ने भारत ए को 184 रन पर समेट दिया। आस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 212 रन पर सिमट गई थी।
भारत ए ने सुबह दो विकेट पर 100 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम बढ़त हासिल करने की ओर बढ़ रही थी लेकिन केट पीटरसन की गेंदबाजी के सामने उसका मध्यक्रम चरमरा गया।
भारत ए की बल्लेबाज तेजल हसाबनिस (32) और श्वेता सेहरावत (40) के पवेलियन पहुंचने के बाद टीम ने 27 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। सयाली सतघरे (21), मणि (17) और मन्नत कश्यप (19) ने मिलकर 56 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त बनाने से रोका।
इसके बाद मणि ने गेंदबाजी से प्रभावित किया और आस्ट्रेलिया ए की बल्लेबाज फिर से भारतीय स्पिनरों के आगे संघर्ष करती दिखीं। इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने पहले सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल और उनकी साथी चार्ली नोट को लगातार ओवरों में शून्य पर आउट किया।
पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाली मणि ने निकोल फाल्टम (16) को आउट करने के बाद अपनी ऑफ ब्रेक से टेस फिंटू को भी पवेलियन की राह दिखायी।
हालांकि सलामी बल्लेबाज एम्मा डि ब्रोघे एक छोर पर डटी रहीं और उन्होंने 117 गेंद में 58 रन की पारी खेली जिसके बाद वह लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा का शिकार हो गईं।
विकेटकीपर मैडी ड्रेक ने फिर 100 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया ए को उबारने में मदद की और टीम ने स्टंप तक सात विकेट पर 164 रन बनाये।
ड्रेक ने मैतलान ब्राउन (26 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभायी। पर मैतलान इसके बाद मणि का दसवां शिकार बनीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)