देश की खबरें | लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद आप ने तीन सीट जीतीं, वोट शेयर भी बढ़ा : भगवंत मान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि आप ने कुल 13 सीट में से तीन सीट जीतीं और 2019 के आम चुनाव की तुलना में उसका वोट शेयर भी बढ़ा है।

चंडीगढ़, 10 जून लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि आप ने कुल 13 सीट में से तीन सीट जीतीं और 2019 के आम चुनाव की तुलना में उसका वोट शेयर भी बढ़ा है।

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट में से सात सीट जीतकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भाजपा तथा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को करारा झटका दिया। इसके साथ ही दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने आश्चर्यजनक जीत दर्ज की।

हाल में संपन्न आम चुनाव में सभी 13 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी आप केवल आनंदपुर साहिब, होशियारपुर और संगरूर सीट ही जीत पाई।

आप के प्रदर्शन पर एक सवाल का जवाब देते हुए मान ने कहा कि पार्टी ने 2019 में केवल एक सीट जीती थी और उसका वोट शेयर सिर्फ 7.50 प्रतिशत था।

मान ने गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर एक गुरुद्वारे में अरदास के बाद मोहाली में संवाददाताओं से कहा, "इस बार, हमने तीन सीट जीतीं। हमने संगरूर सीट छीन ली, जो हमारा गढ़ है।"

वर्ष 2022 के उपचुनाव में, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा सीट से आप के गुरमेल सिंह को 5,800 से अधिक मतों के अंतर से हराया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आप का वोट शेयर भी बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया।

प्रतिद्वंद्वी दलों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 2019 में 40 प्रतिशत से घटकर इस बार 26 प्रतिशत हो गया, जबकि एक भी सीट न जीत पाने वाली भाजपा ने अपना गढ़ होशियारपुर खो दिया।

मान ने यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कई उम्मीदवार अपनी जमानत जब्त करा बैठे।

आप नेता ने कहा कि चुनाव परिणाम की समीक्षा की जा रही है और यदि कोई कमी है तो उसे दूर किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\