देश की खबरें | पंजाब में ‘रात्रि प्रभुत्व’ अभियान के लिए पुलिस के 135 वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती

चंडीगढ़, 25 नवंबर पंजाब के पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोटा ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी भी आतंकवादी या अपराधिक घटना से बचाव के लिए शुरू किए गए अभियान ‘रात्रि प्रभुत्व’ के तहत पंजाब पुलिस के विभिन्न स्तर के 135 राजकीय अधिकारियों को तैनात किया गया है।

राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के आदेश के तहत अधिकारियों की तैनाती की गई है और ‘‘हमने राज्य में रात्रि गश्त तेज कर दी है।’’

अमृतसर में अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रंधावा ने मंगलवार को पुलिस बल को राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लक्ष्य से रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देंश दिया था।

उपमुख्यमंत्री ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को यह देखने के लिए कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं, रात्रि गश्त पर तैनात अधिकारियों को औचक फोन कॉल भी किया था।

डीजीपी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है जब पंजाब में बाहर से भारी मात्रा में हथगोले और टिफिन बम और अन्य हथियारों की आवक हो रही है।’’

उन्होंने इंगित किया, ‘‘हाल ही में राज्य में सीआईए नवांशहर और पठानकोट के कैंट इलाके में हथगोले में विस्फोट हुए और जीरा इलाके से कई हथगोले बरामद हुए।’’

डीजीपी ने बताया कि प्रत्येक पुलिस जिले को सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में रात्रि गश्त सुनिश्चित करने के लिए एक डीएसपी या एसपी स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)