ताजा खबरें | साहित्यकार अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न दिए जाने की लोकसभा में उठी मांग

नयी दिल्ली, 30 जुलाई लोकसभा में मंगलवार को प्रसिद्ध साहित्यकार अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई।

कांग्रेस सदस्य वर्षा गायकवाड़ ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि साठे ने 35 उपन्यास, 10 पटकथाएं, 24 लघु कथाएं, 10 गाथाएं (जिसे मराठी में 'पोवाड़ा' भी कहा जाता है) और रूस पर एक यात्रा वृत्तांत लिखा।

साठे की 104वीं जयंती एक अगस्त को है।

गायकवाड़ ने कहा कि साठे के उपन्यास फकीरा को 1961 में महाराष्ट्र सरकार का पुरस्कार मिला था। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी कहानियों में दलितों और मजदूर वर्ग के जीवन का वर्णन किया।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि रेलवे में सुरक्षा अब एक चुनौती बन गई है और हर दूसरे दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

बंद्योपाध्याय की टिप्पणी उस वक्त आई जब झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई। उन्होंने कहा, "रेलवे में सुरक्षा अब एक चुनौती बन गई है। हर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं, मैं पिछले कई सालों से रेलवे संबंधी स्थायी समिति का अध्यक्ष था। मैंने बार-बार कहा है कि रेलवे में सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और अब दुर्घटनाएं नियमित रूप से हो रही हैं।"

नैनीताल से भाजपा सदस्य अजय भट्ट ने मांग की कि सरकार उत्तराखंड को अग्निशमन उपकरणों को उन्नत करने के लिए विशेष अनुदान दे और जंगल में आग की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग में नियुक्तियां करे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)