Delhi Weather Update: दिल्ली में तेज धूप खिली, न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया
दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह तेज धूप खिली और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
नयी दिल्ली, 23 जून : दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह तेज धूप खिली और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बृहस्पतिवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में दिन के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.” बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 68 प्रतिशत रही. यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: राजनीतिक संकट के बीच बोले NCP नेता जयंत पाटिल- सरकार गिरी तो विपक्ष में बैठेंगे
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 131 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.