दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पुलिस पर भूख हड़ताल के दौरान पीटने का लगाया आरोप, पुलिस का इनकार

दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय को पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर परिसर के भीतर भूख हड़ताल के लिए जमा होने के दौरान बुधवार को पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मार-पीट की.

दिल्ली विश्वविद्यालय (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय को पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर परिसर के भीतर भूख हड़ताल के लिए जमा होने के दौरान बुधवार को पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मार-पीट की. वहीं पुलिस ने बल प्रयोग करने से इनकार करते हुए बताया कि उन्होंने 28 विद्यार्थियों को हिरासत में लिया. वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों और अन्य छात्र इकाईयां विश्वविद्यालय परिसर को खोलने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए दो दिन से भूख हड़ताल पर हैं.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ हम जब तीसरे दिन भूख हड़ताल के लिए एकत्र हो रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने बर्बर हिंसा की. हमें पीटा गया और हमारे साथी माणिक और आयुष, जो कि पिछले 48 घंटे से भूख हड़ताल पर थे, उन्हें बुरी तरह पीटा गया. कई अन्य भी घायल हो गए हैं.’’ यह भी पढ़ें : राजस्थान में 5 दिनों के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में 2 दोषियों को सजा-ए-मौत

उत्तरी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी 25 से 26 अक्टूबर तक दो दिनों से भूख हड़ताल कर रहे थे. ऐसी सूचना मिली थी 27 अक्टूबर को इस संबंध में उनकी एक बैठक होने वाली है और वह हड़ताल को और मजबूत करने की योजना बना रहे हैं. स्थिति को भांपते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर आठ महिलाओं और 20 पुरुषों को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हिरासत में ले लिया गया और जल्द ही उन्हें छोड़ दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान किसी तरह के बल प्रयोग से इनकार किया.

Share Now

\