देश की खबरें | दिल्ली : मुस्तफाबाद में दुकान के बाहर गोलीबारी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 13 जून दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में पुरानी रंजिश के कारण एक दुकान के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक किशोर को हिरासत में लिया है। यहां एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने एक दुकान पर दो बार गोलियां चलाईं और उसके बाद वह भाग गया।

दुकान मालिक शाकिर (27) ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोलियां चलाईं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उसकी शिकायत के आधार पर दयालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले।’’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनस (21) और जीशान (21) के रूप में हुई है, जबकि 17 वर्षीय एक नाबालिग पकड़ा गया है।

अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शिकायतकर्ता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के छोटे भाई सारिक और आरोपी के बीच पुरानी दुश्मनी के कारण गोलीबारी की गई थी। सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद के बाद ये दुश्मनी शुरू हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)