Fake Foreign Job Scam : फर्जी विदेश नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले तीन लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तुर्की और इथियोपिया की प्रमुख विदेशी कंपनियों में मोटी तनख्वाह पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल : तुर्की और इथियोपिया की प्रमुख विदेशी कंपनियों में मोटी तनख्वाह पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में सबसे पहले सोहेल निजाम (33) को गिरफ्तार किया गया और उसके कहने पर उसके अन्य सहयोगियों अफरोज आलम (32) और परवेज आलम (42) को गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें: Jharkhand: दिल्ली के कारोबारी से चुराई गई करोड़ों रुपये की नकदी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक तीनों लोग ऐशो-आराम की जिंदगी जीना चाहते थे और उन्होंने 'एआर इंटरप्राइजेज' के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर इस अपराध का रास्ता चुना. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्म का विज्ञापन किया और एक फर्जी वेबसाइट बनाई, जहां उन्होंने विदेशी नौकरियों के लिए भर्ती विज्ञापन दिए.

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी वेबसाइट पर तुर्की और इथियोपिया में प्रमुख विदेशी फर्मों में मोटी तनख्वाह वाली नौकरियों के बारे में नकली विवरण पोस्ट किए और लोगों से धनराशि का भुगतान करने के बदले उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी नौकरी के प्रस्ताव पत्र भेजे.

पुलिस उपायुक्त राजेश देव के अनुसार आरोपियों ने लोगों के पासपोर्ट भी अपने पास रख लिए.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ितों के छह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 68 भारतीय पासपोर्ट, एक चीनी कंपनी के नौकरी के फर्जी प्रस्ताव पत्र तथा तुर्की और इथियोपिया के नकली हवाई टिकटों की कई प्रतियां जब्त कीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\