देश की खबरें | दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने शाम को उपग्रह से प्राप्त नवीनतम तस्वीरों के हवाले से बताया कि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली चमकने की भी संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में अपराह्न करीब तीन बजे हल्की बारिश हुई।

आईएमडी ने बुधवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है और 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

आईएमडी के अनुसार, मध्यम बारिश को एक दिन में 7.6 मिमी से 35.5 मिमी के बीच बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है, जबकि भारी बारिश को एक दिन में 64.5 मिमी से 124.4 मिमी के बीच हुई बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है।

आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि दो जुलाई को मानसून अपनी सामान्य तिथि आठ जुलाई से पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)