देश की खबरें | दिल्ली को 18-44 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन की 28900 और खुराक मिली: आतिशी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आप विधायक आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली को 18-44 आयु वर्ग के लिए बुधवार को कोवैक्सीन की 28,900 और खुराक मिली और यह भंडार अगले चार दिनों में दूसरी खुराक लेने के लिए पात्र लोगों के लिए पर्याप्त होगा।

नयी दिल्ली, 10 जून आप विधायक आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली को 18-44 आयु वर्ग के लिए बुधवार को कोवैक्सीन की 28,900 और खुराक मिली और यह भंडार अगले चार दिनों में दूसरी खुराक लेने के लिए पात्र लोगों के लिए पर्याप्त होगा।

आतिशी ने कहा कि इस समय दिल्ली में इस वर्ग के लिए कोवैक्सीन की 50,110 से अधिक खुराक भंडार में हैं।

आतिशी ने कहा कि इस आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड की 1.24 लाख खुराक उपलब्ध हैं और ये आठ दिनों तक चल सकती हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को दिल्ली में टीके की 47,978 खुराकें दी गईं।

16 जनवरी को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक दिल्ली में कुल 58,30,579 खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें से 13,63,193 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

आप नेता ने कहा कि राजधानी में कोवैक्सीन की 28,620 खुराक और कोविशील्ड की 5,20,860 खुराक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भंडार में हैं। उन्होंने कहा कि ये क्रमशः दो दिन और 26 दिन तक चल सकते हैं।

आतिशी ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि कितनी खुराक कितने दिन के लिए उपलब्ध है और कहां।

उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि भंडार के बारे में जानकारी छिपाने के बजाय पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने पर ध्यान दें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\