नयी दिल्ली, 12 नवंबर : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक से 10 नवंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में खुले में अपशिष्ट और अन्य सामग्री जलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 383 चालान जारी किये हैं.
एमसीडी ने एक बयान में बताया कि इसी अवधि के दौरान निर्माण और ढांचों को ढहाने वाले स्थलों से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए 1.72 करोड़ रुपये की राशि वाले 823 चालान भी जारी किये गए हैं. यह भी पढ़ें : Diwali 2023: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों ने राजौरी में फुलझड़ियां जलाकर मनाई दिवाली, देखें वीडियो
बयान के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत 887 तंदूरों को या तो हटा दिया गया है या फिर उन्हें नष्ट कर दिया गया है.