देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने छह अवैध बांग्लादेशी पकड़े

नयी दिल्ली, 28 मार्च दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पुलिस ने छह संदिग्ध अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जो पहचान छिपाने के लिए 'ट्रांसजेंडर' बने हुए थे। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपना हुलिया बदलने और स्थानीय ट्रांसजेंडर समुदाय में घुलने-मिलने के लिए "छोटी-मोटी सर्जरी" और "हार्मोनल उपचार" भी कराया।

पुलिस ने बताया कि वे बांग्लादेश में अपने परिवार से संपर्क करने के लिए एक प्रतिबंधित ऐप का इस्तेमाल करते पाए गए।

सभी छह अवैध बांग्लादेशियों को निर्वासन कार्यवाही के लिए आर.के.पुरम स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया।

ये गिरफ्तारियां बृहस्पतिवार को कुछ क्षेत्रों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर 10 दिनों के निगरानी अभियान के दौरान की गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)