Delhi: छात्रा से छेड़छाड़ मामले में स्केच के आधार पर एक संदिग्ध हिरासत में

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की एक कक्षा में दो लड़कियों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: ANI/File)

नयी दिल्ली, 5 मई : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की एक कक्षा में दो लड़कियों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घटना 30 अप्रैल को स्कूल असेंबली के बाद की है.

एक व्यक्ति ने पूर्वी दिल्ली में नगर निगम द्वारा संचालित स्कूल की एक कक्षा में कथित तौर पर प्रवेश किया और अपने कपड़े उतारने से पहले आठ साल की दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति का रेखाचित्र (स्केच) जारी किया था और नजदीकी इलाकों में सीसीटीवी कैमरों में एकत्रित फुटेज की भी जांच की. उन्होंने कहा था कि स्कूल में कोई सीसीटीवी कैमरा लगा नहीं था. यह भी पढ़ें : आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षार्थियों के लिए 9 और 10 मई को देशभर में 65 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी

इससे पहले रेखाचित्र के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया था, लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. अब पुलिस ने एक और व्यक्ति को स्केच के आधार हिरासत में लिया है, जिसका हुलिया आरोपी व्यक्ति से काफी मिलता जुलता है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के असली दोषी होने की संभावना है, फिर भी हम मामले की अब भी जांच कर रहे हैं.

Share Now

\