नयी दिल्ली, 10 अप्रैल: दिल्ली में एक लड़के ने कथित तौर पर दोस्ती तोड़ने और शादी से इनकार करने पर एक नाबालिग लड़की पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलड़बंद एक्सटेंशन में हुई जब लड़की अपने दोस्त के घर पर थी. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker : गोकुलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कथित तौर पर पिछले चार साल से प्रेम संबंध थे. हाल ही में लड़की ने संबंध खत्म कर उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि लड़की के गले और सिर पर चोट आई है. एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि लड़की के परिचित एक व्यक्ति ने उसे मारने के इरादे से चाकू से हमला किया क्योंकि उसने रिश्ता तोड़ दिया था और उससे शादी करने से इनकार कर दिया था.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा, ‘‘ हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) और 452 (अनुमति के बिना घर में घुसना, चोट पहुंचाना, हमला करना या गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया है.’’ उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)