नयी दिल्ली, सात मार्च दिल्ली नगर निगम ने बृहस्पतिवार को सदन के आखिरी सत्र में हंगामे के बीच 21 प्रस्ताव पारित किये, जिनमें तीन बहुस्तरीय पार्किंग, एक समुदाय भवन का निर्माण और खेल प्रशिक्षण के लिए एक स्टेडियम के पुनर्विकास से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं।
नगर निकाय ने सदन में पेश किए गए 29 में से आठ प्रस्तावों को स्थगित कर दिया।
कार्यवाही के दौरान, विपक्षी दलों के पार्षद आसन के सामने आ गए और यौन उत्पीड़न के आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर नगर निगम पर शासित आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे लगाए।
हंगामे के बीच महापौर ने प्रस्ताव पारित कर दिए और सदन की कार्यवाही अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दी।
पारित प्रस्तावों में शास्त्री पार्क, राजिंदर नगर और रानी बाग में एक-एक बहुस्तरीय कार पार्किंग का निर्माण शामिल है।
निगम ने लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से डॉक्टर बीआर आंबेडकर स्टेडियम के निर्माण को भी मंजूरी दी। यह स्टेडियम दरियागंज वार्ड में एक पुराने कार्यालय परिसर को तोड़कर बनाया जाएगा।
नगर निकाय ने रोहिणी क्षेत्र के प्रताप विहार में एक समुदाय भवन बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)