देश की खबरें | सोमवार से फिर दौड़ने लगेगी दिल्ली मेट्रो, पर चलेगी सिर्फ 50 प्रतिशत ट्रेन
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

नयी दिल्ली, पांच जून दिल्ली मेट्रो की उपलब्ध ट्रेनों में से केवल आधी ही सोमवार को पांच से पंद्रह मिनट के अंतराल पर संचालित होगी। कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद सात जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शनिवार को कहा कि सेवा में ट्रेनों की संख्या को क्रमिक तरीके से बढ़ाया जाएगा।

मेट्रो ट्रेनों को आधी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति देने के अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बाजारों और मॉल में दुकानों को सात जून से सम-विषम के आधार पर फिर से खोलने की अनुमति देने सहित विभिन्न छूटों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जिसे देखते हुए पिछले सप्ताह अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में शनिवार को पिछले लगभग ढ़ाई महीनों में कोविड-19 के सबसे कम 414 नये मामले दर्ज किये गये और 60 और मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर कम होकर 0.53 प्रतिशत हो गई।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा शनिवार को जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं जनता के वास्ते सात जून से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से शुरू होंगी।

अधिकारियों ने बताया कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा के दौरान कोविड-उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने में मेट्रो अधिकारियों के साथ सहयोग करें।

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘सामाजिक दूरी और ट्रेनों के भीतर 50 प्रतिशत यात्रियों के सफर करना सुनिश्चित करने के वास्ते लोगों को अपने दैनिक आवागमन के लिए अतिरिक्त समय लेने और स्टेशनों के बाहर प्रवेश के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते समय भी कोविड उपयुक्त व्यवहार करने की सलाह दी जाती है।’’

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की सरकार ने 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया था और बाद में इसे बढ़ाया जाता रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)