Delhi: मकान मालिक के रिश्तेदार से विवाद होने पर व्यक्ति की बेतहाशा पिटाई से मौत, एक गिरफ्तार

दिल्ली के करावल नगर इलाके में रह रहे 47 वर्षीय व्यक्ति की, मकान मालिक के भतीजे के साथ झगड़े के बाद बेतहाशा पिटाई होने से मौत हो गई.

(Photo : X)

नयी दिल्ली, 27 मार्च : दिल्ली के करावल नगर इलाके में रह रहे 47 वर्षीय व्यक्ति की, मकान मालिक के भतीजे के साथ झगड़े के बाद बेतहाशा पिटाई होने से मौत हो गई. मृतक दिल्ली परिवहन निगम में बस मार्शल के तौर पर काम करता था. यह घटना 24 और 25 मार्च की मध्य रात्रि को हुई थी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ने उन्हें इस बारे में सूचना दी थी कि एक बेहोश व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके हाथ-पैर में चोट लगी थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतवीर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया था. उसको कई अंदरूनी चोटें भी आई थीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में 26 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा, ''मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे डॉक्टरों ने उन्हें सूचना दी कि गहरी चोटें होने के कारण सतवीर ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 302 (हत्या) भी जोड़ दी. ’’ यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ‘महा विकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं, सभी 17 प्रत्याशी विजयी होंगे’ शिवसेना (UBT) का बड़ा दावा- VIDEO

पुलिस ने कहा कि सतवीर दो साल से करावल नगर में एक इमारत की चौथी मंजिल पर किराए के फ्लैट में अकेला रहता था.

उन्होंने बताया कि वह दिल्ली परिवहन निगम में मार्शल के पद पर काम करता था. इससे पहले वह एक होमगार्ड था. पुलिस ने बताया कि इमारत का मालिक सुनील पास में ही रहता था, जबकि उसका भतीजा राहुल इमारत की दूसरी मंजिल पर रहता था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 24 और 25 मार्च की दरम्यानी रात को सतवीर और राहुल के बीच किसी छोटी सी बात पर बहस हुई थी. अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच बहस उस दौरान शुरू हुई थी जब राहुल ने सतवीर से फोन पर बात करते समय अभद्र को लेकर आपत्ति जताई थी.

Share Now

\