देश की खबरें | दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहर, उत्तर भारत में बना हुआ है वायु गुणवत्ता संकट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली भारत में सबसे प्रदूषित शहर बन गयी है जहां औसत पीएम 2.5 स्तर 243.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया एवं सप्ताह-दर-सप्ताह प्रदूषण में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बृहस्पतिवार को जारी की गयी एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आयी।

नयी दिल्ली, 21 नवंबर दिल्ली भारत में सबसे प्रदूषित शहर बन गयी है जहां औसत पीएम 2.5 स्तर 243.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया एवं सप्ताह-दर-सप्ताह प्रदूषण में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बृहस्पतिवार को जारी की गयी एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आयी।

‘रेस्पिरर लिविंग साइंसेज’ की ‘वायु गुणवत्ता विश्लेषण’ रिपोर्ट के मुताबिक वायु गुणवत्ता की दृष्टि से शहरों की सूची में आखिरी पायदान 281 वें नंबर पर है। ‘रेस्पिरर लिविंग साइंसेज’ ने तीन से 16 नवंबर तक 281 शहरों में पीएम2.5 स्तर का विश्लेषण किया।

प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 था। ये 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास वाले सूक्ष्म कण होते हैं। ये मोटे तौर पर मानव बाल की चौड़ाई के बराबर होते हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि ये कण फेफड़े तक पहुंच जाते हैं और रक्त धमनियों में चले जाते हैं। ये कण गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करते हैं।

यह गंभीर प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुंए, औद्योगिक उत्पादन और पराली जलाने के सम्मिलित प्रभावों को दर्शाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्दियों के ठंडे तापमान के साथ मिलकर ये परिस्थितियां प्रदूषकों को ज़मीन से अधिक ऊपर नहीं उठने देती हैं।

इसमें दावा किया गया है कि दिल्ली का प्रदूषण एक बड़े रुझान का हिस्सा है, जो गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब सहित कई उत्तरी राज्यों को प्रभावित कर रहा है। इन राज्यों में वायु गुणवत्ता का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

मौसमी सर्दी के आगमन के साथ-साथ तापमान में उतार-चढ़ाव और हवा की गति घटने के कारण प्रदूषण और अधिक बढ़ गया है।

‘रेस्पिरर लिविंग साइंसेज’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनक सुतारिया ने ‘पीटीआई-’ से इस विश्लेषण के बारे में बातचीत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\