देश की खबरें | दिल्ली में संक्रमण की दर महाराष्ट्र, केरल से काफी नीचे, सरकार सतर्क:सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली, 12 मार्च कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि शहर में संक्रमण की दर अब भी एक प्रतिशत से नीचे है जो महाराष्ट्र और केरल के आंकड़ों की तुलना में ''काफी कम'' है।

साथ ही उन्होंने जोर दिया कि दिल्ली सरकार महामारी से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए जो करीब दो महीने में सर्वाधिक मामले हैं, वहीं संक्रमित होने की दर 0.60 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

दिल्ली विधानसभा के बाहर जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अचानक प्रतिदिन संक्रमण के 400 से अधिक नए मामले सामने आना बहुत अधिक ''चिंताजनक नहीं'' है।

उन्होंने कहा, '' दिल्ली में नवंबर में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत थी। शुरू में यह पांच फीसदी से भी नीचे आई और उसके बाद एक प्रतिशत से नीचे चली गई। पिछले दो महीने से संक्रमण की दर एक फीसदी से नीचे बरकरार है जोकि महाराष्ट्र और केरल के शहरों में दर्ज किए जा रहे मामलों से काफी कम है।''

जैन ने कहा, '' हम पूरी तरह सतर्क एवं तैयार हैं। प्रतिदिन 70,000 से 80,000 नमूनों की जांच की जा रही है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)