Delhi Air Pollution: भाजपा का आरोप, दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण की गिरफ्त में, केजरीवाल 'राजनीतिक पर्यटन' में व्यस्त'
(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली,3 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ऐसे समय 'राजनीतिक पर्यटन' में व्यस्त होने का आरोप लगाया, जब राष्ट्रीय राजधानी के लोग गंभीर वायु प्रदूषण का सामना कर रहे हैं. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''केजरीवाल सरकार की निष्क्रियता और संवेदनहीनता की वजह से दिल्ली 'गैस चैंबर' में तब्दील हो गई है.''

राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. सचदेवा ने एक बयान में कहा, ''आनंद विहार में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 700 तक पहुंच गया है। सिर्फ कल (बृहस्पतिवार को) ही पंजाब में पराली जलाने की करीब 1600 घटनाएं सामने आईं. दिल्ली के लिए अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक हैं.'' सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 'स्मॉग टावर', 'एयर प्यूरिफायर' और पानी का छिड़काव करने वाले यंत्रों की स्थिति के बारे में पूछा.

उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्यवश केजरीवाल राजनीतिक भ्रमण करने में व्यस्त हैं और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं है. दिल्ली के लोग खुजली व सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियों की शिकायत कर रहे हैं और बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। इन सभी के लिए सिर्फ केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं.''भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारी प्रदूषण के कारण लोग बाहर निकलते ही बीमार पड़ रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा करीब 12 वर्ष तक घट रही है.

उन्होंने आरोप लगाया, ''इन सबसे दूर केजरीवाल लोगों को उनके हाल पर छोड़कर राजनीतिक भ्रमण में व्यस्त हैं. भाजपा की दिल्ली इकाई के सचिव हरीश खुराना ने कहा कि केजरीवाल को पंजाब के मुख्यमंत्री से पराली जलाने की घटनाओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। पंजाब में 'आप' सत्ता में है. खुराना ने कहा कि पंजाब में एक नवंबर को पराली जलाने के जितने मामले सामने आए उतने हरियाणा में पूरे अक्टूबर में दर्ज नहीं किए गए. हरियाणा में भाजपा नीत गठबंधन की सरकार है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में अक्टूबर में पराली जलाने के 1296 मामले सामने आए जबकि पंजाब में सिर्फ एक नवंबर को ही 1921 घटनाएं दर्ज की गईं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)