दिल्ली उच्च न्यायलय ने अपने अधिकारियों को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करने को कहा
जमात

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को अपने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें जिसे केंद्र द्वारा लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने और कोविड-19 महामारी के खिलाफ मुकाबले के लिए विकसित किया गया है।

उच्च न्यायालय द्वारा लिये गए निर्णय को उसकी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

आदेशों में कहा गया है, ‘‘महामारी (कोविड-19) के प्रकोप से सामूहिक रूप से लड़ने के उद्देश्य से भारत के लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्लिकेशन, आरोग्य सेतु विकसित किया गया है।’’

आदेश में कहा गया है कि इस ऐप का उद्देश्य जोखिमों, सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रकोपों से संबंधित जोखिमों के बारे में उपयोगकर्ताओं को सूचित करने के बारे में सरकार की पहलों को बढ़ाना है।

इसमें यह भी कहा गया है कि एप्लिकेशन संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने और कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने में मदद करता है।

आदेश में कहा गया है, ‘‘आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन के लाभ को ध्यान में रखते हुए इस अदालत के सभी अधिकारियों को इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करने का अनुरोध किया जाता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)