देश की खबरें | दिल्ली के पास 45 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके का 14 दिन का भंडार बचा: आतिशी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आप विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दिल्ली में लगभग 3.5 लाख कोविड टीके की खुराक उपलब्ध हैं, जिसमें कोविशील्ड की 3 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं, जो 14 दिन तक चल सकती है।

Corona

नयी दिल्ली, 30 मई आप विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दिल्ली में लगभग 3.5 लाख कोविड टीके की खुराक उपलब्ध हैं, जिसमें कोविशील्ड की 3 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं, जो 14 दिन तक चल सकती है।

आतिशी ने कहा कि भले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शनिवार को कोवैक्सीन की 48,000 खुराक मिली, लेकिन इसे उन लोगों के लिए रखा जा रहा है, जिन्हें दूसरी खुराक दी जानी है।

उन्होंने दैनिक टीकाकरण बुलेटिन के दौरान कहा, ‘‘45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लगभग 3.5 लाख खुराक उपलब्ध हैं, जिसमें कोवैक्सीन की लगभग 40,000 खुराक और कोविशील्ड की 3.25 लाख खुराक शामिल हैं।’’

आतिशी ने कहा, ‘‘कोवैक्सीन की खुराक केवल उन्हें दी जा रही है, जिन्हें दूसरी खुराक की जरूरत है, क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है और दूसरी खुराक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमारे पास कोविशील्ड का भंडार अगले 14 दिनों के लिए है।’’

अठारह से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण सातवें दिन निलंबित रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को टीके नहीं मिल रहे थे, जबकि निजी अस्पताल इस आयु वर्ग के लोगों से अत्यधिक कीमत वसूल करके टीकाकरण कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों कंपनियों, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वे केवल केंद्र के कहने के आधार पर ही टीके भेज सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने दोनों कंपनियों से 1.5 करोड़ टीके खरीदने के लिए संपर्क किया, तो दोनों कंपनियों ने हमसे कहा कि वे केवल केंद्र सरकार के कहने के आधार पर ही टीके भेजेंगी।’’

उन्होंने कहा कि 18-44 वर्ष आयु समूह के लिए टीकाकरण केवल ‘‘निजी अस्पतालों में उपलब्ध है, जो प्रति खुराक 900 रुपये से 1,400 रुपये तक ले रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे संभव है कि दिल्ली सरकार जो मुफ्त में टीका लगा रही है, उसके पास टीके की एक भी खुराक नहीं है, लेकिन निजी अस्पताल जो टीकाकरण के लिए अत्यधिक कीमत वसूल रहे हैं, बिना किसी परेशानी के ऐसा कर रहे हैं।’’

दिल्ली ने अब तक कुल 53,42,386 लोगों का टीकाकरण किया है, जिनमें 41,38,523 ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें टीके की एक खुराक मिली है।

आतिशी ने कहा, ‘‘12 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है और दिल्ली में 45 से अधिक वाले समूह में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण कर दिया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\