देश की खबरें | दिल्ली में एक्यूआई प्रणाली की शुरूआत के बाद से दिसंबर में सबसे स्वच्छ हवा रही

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली में 2015 में एक्यूआई प्रणाली की शुरूआत के बाद से दिसंबर में सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गयी है और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 रहा।

अधिकारियों ने बताया कि इस सुधार का श्रेय महीने के पहले भाग में तेज और लगातार चलने वाली हवाओं तथा दूसरे भाग में हुई रिकॉर्ड बारिश को दिया जा सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीना दिल्ली के लिए अब तक का सबसे स्वच्छ महीना रहा, जिसमें एक दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच केवल एक दिन वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी।

सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 173 रहा जो "मध्यम" श्रेणी में था और यह रविवार के 225 (खराब) से काफी बेहतर था। यह इस महीने का आठवां मध्यम वायु गुणवत्ता वाला दिन था।

इस माह का सबसे कम एक्यूआई 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया जो दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था।

इस अवधि के दौरान औसत एक्यूआई 238 रहा जो वर्ष के इस समय के सामान्य एक्यूआई 300 से काफी कम है।

दिल्ली का औसत एक्यूआई पिछले दिसंबर में 348, 2022 में 319 और 2021 में 336 था। इससे पहले दिसंबर का न्यूनतम एक्यूआई 300 था, जो 2015 में दर्ज किया गया था।

इस महीने का अंत कम से कम 53.5 मिमी वर्षा के साथ होने वाला है, जिससे यह 1901 के बाद से पांचवां सबसे अधिक बारिश वाला दिसंबर बन जाएगा। शहर में 28 दिसंबर (शुक्रवार) को 41.2 मिमी के साथ 101 वर्षों में दिसंबर में किसी एक दिन की सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।

इस वर्ष दिल्ली में दिसंबर में छह दिन बारिश हुई, जबकि 2023 में सिर्फ एक दिन, 2022 में एक दिन भी नहीं, 2021 में चार दिन और दिसंबर 2020 में एक दिन बारिश हुई।

इस महीने दिल्ली में कुल 53.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें एक दिन में 41.2 मिमी बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिसंबर में किसी एक दिन, अब तक की सबसे अधिक वर्षा 75.7 मिमी थी, जो तीन दिसंबर, 1923 को दर्ज की गई थी।

दिसंबर में 19 तारीख को सबसे अधिक एक्यूआई 451 दर्ज किया गया।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)