दिल्ली में आज से डेंगू की रोकथाम के लिए शुरू होगा अभियान, कई हस्तियों और सरकारी अधिकारियों का मिला समर्थन
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 6 सितंबर: दिल्ली में डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दस सप्ताह के अभियान की शुरुआत रविवार को करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले साल 'दस हफ्ते, दस बजे दस मिनट' अभियान को कई हस्तियों और सरकारी अधिकारियों का समर्थन मिला था.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि छह सितंबर से शुरू होने वाला अभियान हर रविवार को जारी रहेगा. वक्तव्य के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार की सुबह 10 बजे अभियान की शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें: Hazrat Nizamuddin Aulia Dargah Reopens: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह को आम जनता के लिए खोला गया, यहां आने वाले लोगों को करना होगा इन नियमों का पालन

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2,973 नए मामले दर्ज किए गए. जिससे कुल मामले 1,88,193 हो गए हैं. सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या क्रमशः 19,870 और 1,63,785 हो गई है।. मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,538 है.