दिल्ली सरकार जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए सांसदों, विधायकों को देगी 2,000 खाद्य कूपन : केजरीवाल
जमात

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन के मद्देनजर शहर में सभी विधायकों और सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए प्रत्येक को दो-दो हजार खाद्य कूपन देगी ।

ऑनलाइन तरीके से मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार बुधवार से मीडियाकमियों के लिए कोरोना वायरस जांच की शुरुआत करेगी ।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने एक सेंटर बनाया है। सभी मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को इस बारे में अवगत कराया जाएगा। जो मीडियाकर्मी जांच कराना चाहते हैं वो कल से इस सेंटर में जांच करा पाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में करीब एक करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देगी।

केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण से 47 लोगों की मौत के साथ अभी दिल्ली में वर्तमान में कोरोना वायरस के 1603 मामले हैं । उन्होंने कहा कि 83 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो किसी और बीमारी से भी ग्रस्त थे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 60 नई एंबुलेंस खरीदेगी और इसके लिए आदेश जारी किया जा चुका है ।

उन्होंने कहा कि सोमवार को लिए गए 1,397 नमूनों में 78 में संक्रमण की पुष्टि हुई ।

सोमवार को संक्रमण के 78 नए मामले और दो लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस के कुल 2,081 मामले हो गए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)