नयी दिल्ली, 13 जून दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ जारी अभियान 30 जून तक बढ़ाने का सोमवार को फैसला किया।
राय ने बताया कि यह फैसला दिल्ली में गर्मियों के दौरान वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिए लागू कार्य योजना की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में लिया गया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ अभियान का पहला चरण 12 अप्रैल को शुरू हुआ था और 12 मई को समाप्त हुआ जबकि दूसरा चरण 13 मई को शुरू हुआ और सोमवार को समाप्त हुआ। मंत्री ने बताया कि तीसरा चरण 30 जून तक जारी रहेगा।
राय ने बताया कि 10 विभागों की कई टीम ने दूसरे चरण के अभियान के तहत 10,794 कूड़ा जलाने के स्थनों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के तीन लैंडफिल स्थल (जहां कूड़ा जमा किया जाता है) गाजीपुर, ओखला और भलस्वा का टीम ने 359 बार निरीक्षण किया।
मंत्री के मुताबिक चार उल्लंघकर्ताओं को नोटिस और चालान भेजा गया गया और कुल मिलाकर करीब 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि खुले में कूड़ा जलाने की 674 शिकायतें मिली जिनमें से 631 का समाधान ‘‘ग्रीन दिल्ली’’ ऐप के जरिये किया गया।
यह अभियान दिल्ली सरकार के गर्मियों की कार्ययोजना का हिस्सा है जिसमें शहर के जंगलों, उद्यानों के पुनर्विकास, जलाशयों के पुनरुद्धार, वृक्षारोपण की निगरानी, एकल इस्तेमाल वाली प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक, ‘इको-वेस्ट पार्क’ का विकास, शहरी कृषि आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण की खराब स्थिति से निपटने के लिए 10 सूत्री कार्य योजना लागू की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)