नयी दिल्ली, 14 फरवरी उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में दो पुलिसकर्मियों और एक महिला पर हमला करने तथा बंधक बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मामले में दो हिस्ट्रीशीटर भी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, सोफिया नाम की महिला सदर बाजार थाने में सोमवार देर रात 1.30 बजे आई और आरोप लगाया कि उसके पति अशफाक ने मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया है।
उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल महिपाल, शिकायतकर्ता के साथ उसके घर पहुंचे, जहां छह लोग - अशफाक, अखलाक, अफाक, बुरहान, हसीन बानो और आयशा मौजूद थे।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने बताया, “जब दोनों पुलिसकर्मियों ने सोफिया को लेकर पूछताछ की तो बाकी लोग उसके साथ बदसलूकी करने लगे। अचानक बुरहान ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पुलिस कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने लगा।”
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि, पीड़ितों ने घर से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनका रास्ता बाधित कर दिया।
उन्होंने बताया कि बाद में, किसी ने पुलिस थाने को सूचित किया और तीनो को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीसीपी ने बताया, “इस संबंध में सदर बाजार थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।”
कलसी ने बताया कि बुरहान, अखलाक, आयशा और हसीना बानो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अशफाक (जो तीन आपराधिक मामलों में शामिल है) और अफाक (चार आपराधिक मामलों में शामिल और पैरोल पर बाहर है) घटना के बाद से फरार हैं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)