देश की खबरें | दिल्ली : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तहत डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी इलाके के बुध विहार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तहत डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी इलाके के बुध विहार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान सुल्तानपुर माजरा डबास निवासी अमरजीत सिंह (42), पूथ कलां निवासी रवींद्र कुमार (40), सोनीपत (हरियाणा) निवासी धर्मवीर (38) और पवन दहिया (46) एवं बुध विहार निवासी आकाशदीप (36)के तौर पर की गई है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर 54 फीसदी वोटिंग, तेजस्वी, तेजप्रताप यादव समेत 1463 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद.

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) पीके मिश्रा ने कहा, ‘‘ मंगलवार को डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की बीच आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ सूचना के आधार पर रोहिणी सेक्टर-5 के सी ब्लॉक में एक घर पर छापा मारा गया, जहां पर पांच व्यक्ति थे और टेलीवजन पर आईपीएल मैच का सजीव प्रसारण चल रहा था।’’

यह भी पढ़े | MP By-Election 2020: उपचुनाव में बंपर वोटिंग के बाद सीएम शिवराज का दावा, कहा- हमारी जीत भी होगी बंपर.

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘आरोपी 10 मोबाइल फोन का इस्तेमाल सट्टा लगाने में कर रहे थे। एक लैपटॉप से रन, ओवर आदि का रिकॉर्ड रखा जा रहा था जबकि दूसरे में सट्टे की जानकारी दर्ज की जा रही थी।’’

मिश्रा ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि अमरजीत सट्टा गिरोह का सरगना है और वह कई साल से इस काम में शामिल था। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह संपत्ति की खरीद-बिक्री का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी जब्त की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\