देश की खबरें | दिल्ली : मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास कारखाने में लगी आग, युवक की जलकर मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार तड़के एक कारखाने में आग लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, नौ जनवरी मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार तड़के एक कारखाने में आग लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई है और उसका जला हुआ शव दूसरी मंजिल पर स्थित भंडार कक्ष में मिला।’’

उन्होंने बताया कि आग बृहस्पतिवार तड़के ‘कॉपर लाइट मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड’ के भंडार कक्ष में लगी। यह कारखाना 200 वर्ग गज में फैला हुआ है, जिसमें एक बेसमेंट और तीन मंजिलें थीं।

गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां जब पहुंचीं तो दूसरी मंजिल पर 50 वर्ग गज में फैला भंडार कक्ष आग की लपटों में घिर चुका था।

डीएफएस के अनुसार, कुल पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\