देश की खबरें | दिल्ली : सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में बुराड़ी थाना के निरीक्षक और उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में यहां के बुराड़ी थाने में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार आरोप है कि निरीक्षक संदीप अहलावत और उपनिरीक्षक भूपेश कुमार ने शिकायतकर्ता को फर्जी मामले में नहीं फंसाने के एवज में 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सीबीआई से शिकायत की कि अहलावत आरोपी उपनिरीक्षक के माध्यम से एक करोड़ रुपये पर सहमत हुआ था।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये का आंशिक भुगतान स्वीकार करने का फैसला किया था।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी उपनिरीक्षक को निरीक्षक की ओर से शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।’’

सीबीआई के मुताबिक अहलावत को भी पकड़ लिया गया है।

धीरज अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)