DC-W vs UPW-W, 15th Match Live Score Update: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 139 रन का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

दीप्ति ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे. वॉरियर्स को हैरिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 14वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग से जीवन दान मिलने के बावजूद वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और राधा यादव ने दो गेंद बाद ही उन्हें आउट कर दिया. इससे वॉरियर्स की रनगति पर असर पड़ा.

दीप्ति शर्मा (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: दीप्ति शर्मा के नाबाद अर्धशतक के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए. बेहतरीन फॉर्म में चल रही दीप्ति ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है. उन्हें हालांकि कप्तान एलिसा हीली (29) के आउट होने के बाद दूसरे छोर से अच्छा सहयोग नहीं मिला.

दीप्ति और हीली के अलावा वॉरियर्स की तरफ से केवल ग्रेस हैरिस (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई. दिल्ली की तरफ से राधा यादव ने 16 रन देकर दो और टिटास साधु ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. इन दोनों ने तीन-तीन ओवर किये. DC-W vs UPW-W, 15th Match Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को महज 138 रनों पर रोका, राधा यादव और तितास साधु ने मचाया कोहराम

वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में किरण नवगिरे (05) का विकेट गंवाकर 44 रन बनाए. साधु ने किरण को बोल्ड करके दिल्ली को शुरुआती सफलता दिलाई. हीली और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की.

इन दोनों ने प्रत्येक ओवर में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा. एलिस कैप्सी ने हीली को लांग ऑन पर कैच करा कर यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद वॉरियर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए.

दीप्ति ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे. वॉरियर्स को हैरिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 14वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग से जीवन दान मिलने के बावजूद वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और राधा यादव ने दो गेंद बाद ही उन्हें आउट कर दिया. इससे वॉरियर्स की रनगति पर असर पड़ा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DGCA Amends Flight Duty Norms: डीजीसीए ने फ्लाइट ड्यूटी नियमों में किया बदलाव, एयरलाइन क्रू के साप्ताहिक विश्राम के बदले छुट्टी की बाध्यता हटाई

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Republic Day 2026: दिल्ली के आसमान में परिंदों की 'चिकन पार्टी', जानें कैसे 1,275 किलो मांस गणतंत्र दिवस पर बर्ड स्ट्राइक को रोकेगा

\