WPL 2023, RCBW vs DCW Preview: बेहतर घरेलू प्रतिभाओं से दिल्ली कैपिटल्स का आरसीबी पर पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आरसीबी कप्तान स्मृति मंधाना की संयमित बल्लेबाजी के सामने आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा की चुनौती होगी.

Women's Premier League

मुंबई, 4 मार्च : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आरसीबी कप्तान स्मृति मंधाना की संयमित बल्लेबाजी के सामने आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा की चुनौती होगी. आरसीबी ने अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है जिसमें एलिस पैरी, हीथर नाइट और सोफी डेविने शामिल हैं और उसके पास मंधाना के रूप में बेहतरीन कप्तान भी हैं जो लीग की सबसे ज्यादा राशि 3.40 करोड़ रूपये में बिकने वाली खिलाड़ी हैं. टीम में रिचा घोष हैं जिससे टीम मजबूत दिखती है. लेकिन अगर भारतीय प्रतिभाओं को देखा जाये तो कागज पर कई बार की विश्व कप विजेता महान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स अपने प्रतिद्वंद्वी पर थोड़ी भारी है.

लैनिंग के साथ जेस जोनासेन, मरिजाने काप और एलिस कैप्से चार विदेशी खिलाड़ी होने की संभावना है लेकिन दिल्ली का भारतीय लाइन-अप मजबूत होने के साथ खतरनाक भी है. शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरूंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, राधा यादव सभी भारत की अनुभवी खिलाड़ी हैं. अंडर-19 विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज टिटास साधु, कश्मीर की जासिया अख्तर और विकेटकीपर अपर्णा मंडल टीम में शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स ने सर्वश्रेष्ठ संभावित भारतीय प्रतिभायें चुनी हैं. यह भी पढ़ें : WPL Anthem Released: महिला प्रीमियर लीग ने रिलीज किया अपना एंथम गीत, खिलाड़ियों में भरेगी जोश, बेटियों को देगा नया जूनून, देखें Video

लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मेरी कुछ खिलाड़ियों से बातचीत हुई और मैं उनके मजबूत पक्ष जाने की कोशिश कर रही हूं कि वे कैसे खेलना चाहेंगी और वे क्या सोचती हैं. उम्मीद है कि मैं इन लड़कियों से कुछ सीख सकूंगी और उन्हें थोड़ी बहुत जानकारी भी दूंगीं ’’ मंधाना के लिये चार विदेशी खिलाड़ी चुनना आसान है जो काप, नाइट, पैरी और तेज गेंदबाज मेगान शट हैं. लेकिन उनकी समस्या होगी कि वह कम से कम चार भारतीय खिलाड़ियों के स्थान निश्चित करें. इसमें से तीन स्वत: विकल्प रहें जिसमें कप्तान खुद, रिचा और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर शामिल हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स:

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, एलिस कैप्से, तारा नौरिस, लॉरा हैरिस, मरिजाने काप, पूनम यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मीनू मनी, जासिया अख्तर.

आरसीबी :

स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, हीथर नाइट, एलिसे पैरी, मेगन शट, सोफी डेविने, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, सहाना पवार, रेणुका ठाकुर, कोमल जंजाद, पूनम खेमनार, कनिका आहुजा, प्रीति बोस, शोभना आशा, श्रेयंका पाटिल और इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर).

मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Mega Auction Date: इस दिन सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन, 1,574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन; यहां जानें पूरी जानकारी

Virat Kohli Wallpapers and HD Images for Free Download: विराट कोहली के जन्मदिन पर ग्रीटिंग्स, टीम इंडिया और RCB जर्सी में डाउनलोड करें व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए फ्री वॉलपेपर और शानदार तस्वीरें 

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन में इन दिग्गजों पर फ्रेंचाइजी ने लुटाए मोटी रकम, यहां जानें सभी टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

\