Gangrape in Govt Hospital: सरकारी अस्पताल में दलित महिला से गैंगरेप, मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिल्ली भाजपा का प्रदर्शन
अस्पताल में एक दलित महिला से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर भाजपा की दिल्ली इकाई की महिला शाखा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नजदीक यहां सिविल लाइंस इलाके में विरोध प्रदर्शन किया.
नयी दिल्ली, 12 मई: राष्ट्रीय राजधानी के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल में एक दलित महिला से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई की महिला शाखा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नजदीक यहां सिविल लाइंस इलाके में विरोध प्रदर्शन किया.
40 वर्षीय पीड़ित महिला सरकार द्वारा संचालित इस अस्पताल में कर्मचारी थी, लेकिन काम पर तैनाती के दौरान उस पर कथित रूप से यौन हमला किया गया. इलाज के दौरान सात मई को महिला की मौत हो गई.
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कहा कि यह बहुत खेदजनक है कि ना तो मुख्यमंत्री और ना ही उनके किसी मंत्री या पार्षद या स्थानीय आप विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भाजपा के विरोध प्रदर्शन और भाजपा की ओर से अपने नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर अभी कोई टिप्प्णी नहीं की गयी है.
दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रिया भारद्वाज ने केजरीवाल सरकार पर ‘उदासीन और असंवेदनशील’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली सरकार से पीड़ित के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बृहस्पतिवार को पीड़ित के परिवार से मुलाकात की और उन्हें दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)