Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में, अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को थोड़ी और गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 रहा, जो शुक्रवार को 346 था. पड़ोसी शहरों फरीदाबाद (356), गाजियाबाद (327), ग्रेटर नोएडा (335), गुरुग्राम (334) और नोएडा (355) में भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को थोड़ी और गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 रहा, जो शुक्रवार को 346 था. पड़ोसी शहरों फरीदाबाद (356), गाजियाबाद (327), ग्रेटर नोएडा (335), गुरुग्राम (334) और नोएडा (355) में भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 से 100 ''संतोषजनक'', 101 से 200 ''मध्यम'', 201 से 300 ''खराब'', 301 से 400 ''बहुत खराब'' और 401 से 500 तक के एक्यूआई को ''गंभीर'' माना जाता है. यह भी पढ़े: Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां बड़ा कारण
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री अधिक है. हवा में आद्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)