Women's Junior Hockey Asia Cup 2024: गत चैंपियन भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया, दीपिका ने किया हैट्रिक गोल
दीपिका की हैट्रिक गोल से गत चैंपियन भारत ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप मुकाबले में मलेशिया को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
मस्कट, नौ दिसंबर: दीपिका की हैट्रिक गोल से गत चैंपियन भारत ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप मुकाबले में मलेशिया को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यह टूर्नामेंट के इतिहास में मलेशिया पर भारत की लगातार तीसरी जीत है. टीम ने इससे पहले 2015 में 9-1 और 2023 में 2-1 से जीत दर्ज की थी. यह भी पढें: World Chess Championship 2024: चीन के डिंग लिरेन ने भारतीय चैलेंजर डी गुकेश को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप में की वापसी
बांग्लादेश को रविवार को 13-1 से हराने के बाद भारत को मलेशिया के खिलाफ शुरुआती गोल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान मलेशिया की रक्षापंक्ति भारत के प्रयासों को लगातार विफल कर रही थी.
मैच के दूसरे हाफ में वैष्णवी फालके (32वां मिनट) के गोल के बाद भारतीयों ने गोल की झड़ी लगा दी. दीपिका (37वें, 39वें, 48वें) ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लगाई जबकि टीम के लिए एक अन्य गोल कनिका सिवाच (38वें) ने किया.
दीपिका छह गोल के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर है. इस जीत से भारत छह अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. चीन के भी छह अंक है लेकिन वह बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)