Sangeeta Phogat Bronze Medal: पहलवान संगीता फोगट ने मेडल जीतने के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- यह पदक महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ने वाले सभी लोगों को समर्पित
संगीता ने शनिवार को बुडापेस्ट में हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गैर-ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में छह पहलवान शामिल थे. संगीता ने कांस्य पदक प्ले-ऑफ मुकाबले में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हंगरी की युवा विक्टोरिया बोरसोस को 6-2 से हराया.
नयी दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में शामिल रहे छह प्रमुख पहलवानों में से एक संगीता फोगट ने हंगरी में रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में जीते गये अपने कांस्य पदक को महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ रहे लोगों को समर्पित किया हैं. संगीता और उनके पति बजरंग पुनिया बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगभग एक महीने तक चले धरने में शामिल थे.
बृजभूषण के खिलाफ कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. संगीता को इस आयोजन की तैयारी के लिए काफी कम समय मिला था और इस पदक से निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. Asian Athletics Championships: भारत 27 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा, ज्योति याराजी और पारूल चौधरी ने प्रतियोगिता में अपना दूसरा पदक जीता
संगीता ने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी के बधाई संदेश मुझ तक पहुंच रहे हैं, मैं इस पल पर बहुत भावुक हूं. आप सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया. यह पदक सिर्फ मेरा नहीं है. यह आप सभी का पदक है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं इस पदक को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के खिलाफ संघर्षरत हैं. जय हिन्द.’’
संगीता ने शनिवार को बुडापेस्ट में हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गैर-ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में छह पहलवान शामिल थे. संगीता ने कांस्य पदक प्ले-ऑफ मुकाबले में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हंगरी की युवा विक्टोरिया बोरसोस को 6-2 से हराया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)