Gurugram Bus Fire: बस में आग लगने से मरने वालों की संख्या हुई 4, मृतकों में दो नाबालिग शामिल
बस में आग लगने के दो दिन बाद पांच साल की एक ‘लापता’ बच्ची का शव वाहन की ‘भंडारण इकाई’ में मिलने और अस्पताल में एक अन्य लड़की का दम टूट जाने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है.
गुरूग्राम, 10 नवंबर: बस में आग लगने के दो दिन बाद पांच साल की एक ‘लापता’ बच्ची का शव वाहन की ‘भंडारण इकाई’ में मिलने और अस्पताल में एक अन्य लड़की का दम टूट जाने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. पहले इस घटना में दो महिलाओं की जान चली गयी थी. पुलिस ने कहा कि बुधवार रात की इस घटना में मृतक संख्या बढ़कर चार हो गयी जबकि 10 अन्य का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. Delhi: कार मे अटका पुलिस बैरिकेड, घसीटते-घसीटते निकाल दी चिंगारी, VIDEO वायरल होने के बाद केस दर्ज.
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया था कि उन्हें बस में दो महिलाओं-- माया (28) और गायत्री (26) के शव मिले हैं. दिल्ली-गुरूग्राम एक्सप्रेसवे पर इस बस में आग लग गयी थी. इस घटना में 29 यात्री गंभीर रूप से झुलस गये थे.
पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद लापता बतायी जा रही माया की बेटी दीपाली (पांच) का जला हुआ शव शुक्रवार को इस स्लीपर बस के ‘स्टोरेज’ में मिला. पुलिस का कहना है कि गायत्री की बेटी अनन्या (सात) का सफदरजंग में इलाज चल रहा था और उसने दम तोड़ दिया.
उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दो महिलाओं और अनन्या के शव उनके परिवार के सदस्यों को दे दिये गये हैं जबकि दीपाली का शव मुर्दाघर में रखा गया है तथा शनिवार को अंत्यपरीक्षण किया जाएगा.
पुलिस ने कहा कि माया के पति दिनेश की शिकायत पर बुधवार देर रात सेक्टर 40 के थाने में भादंसं की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गुरूग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि आरोपी चालक और उसके सहायक की पहचान कर ली गयी है और उनकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है.
एसीपी(अपराध) वरूण दहिया ने कहा, ‘‘ मृतक संख्या अब बढ़कर चार हो गयी है. हम सभी कोणों से इसकी जांच कर रहे हैं और आग की वजह जानने का प्रयास कर रहे हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)