भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 से 15 और लोगों की मृत्यु के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,006 हो गयी है, वहीं राज्य में संक्रमण के 2,854 नये मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में 1,659 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आये हैं, वहीं 1,195 लोग संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने के क्रम में सामने आये।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 2,49,693 मामले सामने आये हैं।
राज्य में इस समय 28,246 कोरोना वायरस संक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 2,20,388 संक्रमित अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
ओडिशा में अब तक कोविड-19 के लिए 37.10 लाख नमूनों की जांच की गयी है जिनमें 45,914 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)