देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 798 हुई, संक्रमितों की कुल संख्या 93035 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले चैबीस घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 798 तक पहुंच गयी है जबकि मंगलवार को संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93,035 हो गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 13 अक्तूबर झारखंड में पिछले चैबीस घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 798 तक पहुंच गयी है जबकि मंगलवार को संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93,035 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटो में 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 798 तक पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: SP नेता आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत.

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 510 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 93,035 हो गयी है।

राज्य के 93,035 संक्रमितों में से 84,461 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 7776 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 798 अन्य की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- UP सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण.

आज के 11 मृतकों में रांची और पूर्वी सिंहभूम से तीन-तीन और बोकारो, चतरा, गिरिडीह, पलामू एवं रामगढ़ के एक-एक मरीज शामिल हैं।

आज कुल 34,038 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 510 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 199 और पूर्वी सिंहभूम में 80 नये संक्रमित पाये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\