जरुरी जानकारी | अगस्त में भारतीय कंपनियों के ‘सौदे’ घटकर 4.1 अरब डॉलर पर: ग्रांट थॉर्नटन

नयी दिल्ली, 15 सितंबर भारत में सौदा गतिविधियां अगस्त, 2022 में सालाना आधार पर मूल्य के हिसाब से आधी यानी 4.1 अरब डॉलर रही हैं। मात्रा के हिसाब से इसमें करीब 40 प्रतिशत की कमी आई है।

परामर्श कंपनी ग्रांट थॉर्नटन भारत की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इससे पिछले महीने यानी जुलाई की तुलना में अगस्त में 131 सौदे हुए जो 23 प्रतिशत कम हैं। लेकिन एक अरब डॉलर मूल्य से अधिक के दो सौदों के कारण मूल्य दोगुना से अधिक रहा।

ग्रांट थॉर्नटन की भागीदार शांति विजेता ने कहा, ‘‘वैश्विक वृहत आर्थिक परिदृश्य और पूंजी बाजार की स्थिति को देखते हुए बड़े निवेश को लेकर खरीदारों तथा निवेशकों के सतर्क रुख से सौदा गतिविधियों में नरमी रही।’’

उन्होंने कहा कि सौदा गतिविधियों में कमी का एक और कारण ज्यादातर विलय और अधिग्रहण सौदों में मूल्य का खुलासा नहीं करना है।

रिपोर्ट के अनुसार, विलय और अधिग्रहण मोर्चे पर 1.5 अरब डॉलर के 21 सौदे हुए जो 79 प्रतिशत अधिक है। इसमें 1.3 अरब डॉलर का जेएसडब्ल्यू एनर्जी-मायत्रा एनर्जी का सौदा शामिल है। वहीं मात्रा के संदर्भ में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गयी है।

निजी इक्विटी निवेश के मामले में मूल्य के हिसाब से सौदे 67 प्रतिशत घटकर 2.5 अरब डॉलर रहे। इसमें 110 सौदे हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)