बांदा (उप्र), चार मार्च बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के एक तालाब से पुलिस ने शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पल्हरी गांव के तालाब से एक युवक का शव बरामद किया जिसकी पहचान देवेंद्र पटेल उर्फ गोलू (25) के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि शव पर धारदार हथियार से हमला किये जाने के निशान पाए जाने पर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सिंह ने बताया कि मृतक मूलरूप से कैरी गांव का रहने वाला था और वह अपने परिवार के साथ ननिहाल पल्हरी गांव में काफी समय से रह रहा था।
सीओ ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)