जौनपुर (उप्र), पांच जुलाई उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी, उसकी पत्नी और तीन बच्चों के शव उनके घर में पाये गये हैं। माना जा रहा है कि व्यवसायी ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) शैलेंद्र कुमार सिंह ने यहां बताया कि जयरामपुर गांव निवासी नागेश विश्वकर्मा (42) कठिरांव मार्ग पर टेंट का व्यवसाय करता था, बुधवार की सुबह देर तक जब नागेश के परिवार में कोई भी व्यक्ति नहीं जागा तो पास-पड़ोस के लोगों ने उसके चचेरे भाई को फोन करके बताया।
उन्होंने बताया कि घर पहुंचे (चचेरे) भाई ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो घर के एक कमरे में चारपाई पर दो बेटियों निकिता (13) और आयुषी (तीन) तथा बेटे आदर्श (पांच) के शव पाये गये। थोड़ी दूरी पर नागेश की पत्नी राधिका (38) वर्ष का शव पड़ा था, जबकि नागेश का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।
उन्होंने बताया कि राधिका के सिर पर धारदार हथियार की चोट है, जिससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई है। बच्चों की गला घोंटकर हत्या किये जाने की आशंका है।
सिंह ने बताया कि ऐसी आशंका है कि किसी पारिवारिक विवाद को लेकर नागेश ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, उसके बाद बच्चों को मार डाला और फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस को एक पत्र भी मिला है जिसमें कथित रूप से नागेश ने खुद को इस घटना का जिम्मेदार बताया है।
इस घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)